Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त : आरा के जेल अधीक्षक हुए निलंबित


रिपोर्टर : आकाश कुमार

आरा : बिहार सरकार के कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) ने मंडल कारा, आरा के अधीक्षक संदीप कुमार को निलंबित कर दिया है। इस पर मुख्यमंत्री का भी अनुमोदन प्राप्त है।निलंबनावस्था में इनका मुख्यालय केन्द्रीय कारा, गया निर्धारित किया जाता है। यह निलंबन कर्तव्य में घोर लापरवाही और जेल में आपत्तिजनक सामग्रियों की बरामद आरोप में की गई है।

विभाग के संकल्प पत्र के अनुसार 28.11.2022 को भोजपुर के डीएम राजकुमार, एसपी संजय सि़ह, सदर एसडीओ लाल नाथ शाहदेव, एएसपी -सह- एसडीपीओ हिमांशु, विभिन्न थानाध्यक्षों व पुलिस बल के साथ मंडल कारा आरा में औचक छापेमारी कर सघन तलाशी ली गई थी। छापेमारी में 45 मोबाइल बरामद किए गए थे. उस समय जेल अधीक्षक के द्वारा जेलर एवं कक्षपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.
बताते चलें की शाहपुर में पिछले दिनों हुए पूर्व नगर अध्यक्ष मंटू सुनार की हत्या के बाद जांच पड़ताल में बात सामने आई थी कि हत्या का षडयंत्र जेल से रचा गया था. भोजपुर डीएम और एसपी ने जेल में छापेमारी की थी.अब डीएम के रिपोर्ट के बाद भोजपुर जिले के मंडल कारा के जेल अधीक्षक को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

वही उक्त छापेमारी के पूर्व वृत्ताधीक्षक केन्द्रीय कारा, बक्सर द्वारा 5.11.2022 को मंडल कारा, आरा का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण मे़ प्राप्त आसूचना से वृत्ताधीक्षक को ज्ञात हुआ कि बंदी धनजी यादव व बंदी विनोद यादव का कुप्रभाव कारा प्रशासन को प्रभावित करने में है। इन बंदियों का इतना दुष्प्रभाव है कि कक्षपाल संवर्ग भी कारा के अन्दर अपने प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करने में पूर्णतः सफल नहीं होते हैं।इनके द्वारा बंदियों से कक्षों में बेड चार्ज के नाम पर अवैध वसूली कैन्टीन के सामानों का अधिकतम दर पर बिक्री, बंदियों को प्रताड़ित करना बंदी समूहीकरण कर कारा प्रशासन को दबाव में रखने का कार्य किया जाता है। डीएम ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि कारा अधीक्षक के पद पर भू-अर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश वैकल्पिक व्यवस्था गई है।

इसी बीच कुछ दिन पूर्व जेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें एक पूजा के दौरान कुछ कुख्यात अपराधी को जेल अधीक्षक सम्मानित कर रहे हैं और अपराधी उनको सम्मानित कर रहे है. जिले के हिस्ट्रीशीटर के साथ ऐसा वीडियो सामने आने पर हर तरफ जेल अधीक्षक की मिलीभगत की चर्चा होने लगी थी.



Post a Comment

0 Comments