आरा। निगरानी की टीम ने आरा से एक घूसखोर प्रवर्तन पदाधिकारी को रंगेहाथ धर दबोचा। बतादे की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सोमवार को श्रम विभाग के प्रवर्तन पदाधिकारी को दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है की घुस की रकम कन्या विवाह योजना की राशि देने के एवज में वसूली जा रही थी। गिरफ्तार श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राणा कुमार है। वह मूल रूप से वैशाली जिला के गरौल प्रखंड के पदमौल गांव निवासी हैं। वह वर्तमान में पटना जिला के कंकड़बाग में रहते हैं। बता दें कि आरा शहर के थाना क्षेत्र के घनुपरा गांव निवासी सुकांती देवी अपनी बेटी की शादी के लिए श्रम विभाग में पंजीयन कराया था। जिसमें 50 हजार रुपया पास हुआ था। उक्त 50 हजार रुपए देने के एवज में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा 10 हजार रुपये बतौर घूस की मांग की गई थी इसकी शिकायत सुकांती देवी ने निगरानी विभाग से की थी। जांच में मामला सत्य पाया गया। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम द्वारा धावा दल का गठन किया गया है। जिसके बाद तयशुदा रणनीति के तहत निगरानी की धावा दल ने सोमवार की दोपहर श्रम विभाग में दबिश दी और घूसखोर पदाधिकारी को 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गिरफ्तार प्रवर्तन पदाधिकारी को को निगरानी की टीम पटना ले गई।
0 Comments