रिपोर्टर : आकाश कुमार
आरा। आरा सदर अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम होगया जब प्रसूति वार्ड में प्रसूता महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान उन्होंने उस दिन ड्यूटी पर मौजूद महिला चिकित्सक पर जांच रिपोर्ट बिना बताए ऑपरेशन करने एवं ऑपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ने के कारण मौत होने का आरोप भी लगाया। वहीं इस घटना को लेकर प्रसूति वार्ड में लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों एवं आम लोगों के समझाने बुझाने के बाद उन्हें शांत कराया गया। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव निवासी प्रदुमन कुमार की 24 वर्षीया पत्नी प्रियंका कुमारी है। इधर मृतका के पति प्रदुमन कुमार ने बताया कि बीते बुधवार 8 फरवरी को वह अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी का प्रसव कराने के लिए आरा सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड लेकर आए थे। जहां महिला चिकित्सक द्वारा जांच कर उसके परिजनों को ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। जिसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया और उसे बेटा पैदा हुआ। इसके बाद चिकित्सक द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी को हैपेटाइटिस बी है और उनकी तबीयत काफी खराब हो रही है। जिसके बाद महिला चिकित्सक द्वारा उसे पटना रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने उसी दिन दम तोड़ दिया।जिसके बाद परिजन द्वारा महिला के शव का दाह-संस्कार भी कर दिया। दाह-संस्कार के दो दिन बाद मृतका महिला के परिजन आरा सदर अस्पताल के प्रसूता वार्ड में आ धमके और जमकर हंगामा किया। साथी उस दिन ड्यूटी पर मौजूद महिला चिकित्सक पर हेपेटाइटिस बी के बारे में बिना बताए ऑपरेशन करने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने और मौत होने का आरोप लगाया है।
0 Comments