Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रकों से लूटपाट मामले में एक गिरफ्तार , हथियार बरामद

हथियार का प्रदर्शन मामले में एक गिरफ्तार ,देसी पिस्टल बरामद

रिपोर्टर : आकाश कुमार

आरा : भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है बताते चले कि भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बड़हरा थाना अंतर्गत कोईलवर छपरा रोड पर छोटी बबुरा पुल के पास कुछ अपराधियों द्वारा ट्रकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दी जा रही है। प्राप्त सूचना का सत्यापन करते हुए भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित किया जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर छापेमारी किया गया , जिसमें अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि इस दौरान सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र निवासी प्रदुमन राय के पुत्र सुनील राय को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन और लूट के 500 रुपए नगद बरामद किए गए। 

वहीं दूसरी तरफ भोजपुर पुलिस को सूचना मिली धोबहां ओपी अंतर्गत सुकुलपुरा में शादी के लिए बने पंडाल में नाच गाने का कार्यक्रम हो रहा है जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा है ।वही प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं हथियार की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनाया जिसके बाद टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति धोबहां ओपी अंतर्गत सुकुलपुरा निवासी राम कुमार शुक्ला का पुत्र अमित शुक्ला है जिसके पास से एक देशी पिस्टल चार जिंदा कारतूस एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद हुआ है।



Post a Comment

0 Comments