Ticker

6/recent/ticker-posts

जन संवाद मंच भोजपुर के तत्वाधान में बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कामरेड जगदीश मास्टर एवं स्वतंत्रता सेनानी अजायब महतो की स्मृति सभा मनाया गया


आरा: नागरी प्रचारिणी आरा में हर साल की भांति इस साल भी जन संवाद मंच भोजपुर के तत्वाधान में बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कामरेड जगदीश मास्टर एवं स्वतंत्रता सेनानी अजायब महतो की स्मृति सभा मनाई गई।जिसमे मंच की अध्यक्षता जगदीशपुर जिला परिषद सदस्य पूनम कुशवाहा, मंच संचालन जिला अध्यक्ष पंकज कुशवाहा एवं रोहित कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जनसभा मंच बिहार के संरक्षक डॉक्टर आचार्य मुन्ना प्रसाद, शिक्षाविद डॉक्टर कन्हैया सिंह और कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता जन संवाद मंच के संरक्षक जागा कुशवाहा उर्फ शिव शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किए।जन संवाद मंच,भोजपुर के सभी जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष ने मिलकर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, माला बुकलेट एवं सभी शहीदों की मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के उद्घाटन करता जागा कुशवाहा ने महापुरुषों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभा को संबोधित करते हुए बोले की शहीद जगदेव प्रसाद शहीद कामरेड जगदीश मास्टर एवं स्वतंत्रता सेनानी अजायब महतो जाति नहीं विचारधारा थे। उन्होंने कभी जाती की बात नहीं की वह गरीब  शोषीत पीड़ित वंचितो के आवाज थे । उन लोगो ने सभी लोगो के हक के लडाई लडते लड़ते सहीद हो गए। शहीद जगदेव प्रसाद ने कभी भी सत्ता और कुर्सी की परवाह नहीं की सत्ता में रहते हुए सामान की विचारधारा को हमेशा कुचलने का काम किया है।जगदेव बाबू का नारा था 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है धन धरती और राज पाठ में 90 भाग हमारा है 10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा।सभी धर्म एवं सभी वर्गों में गरीब एवं शोषित हैं और सभी जाति में शोषक है आज स्मृति सभा में हम लोग संकल्प ले की महापुरुषों के विचार विचारों को जन जन तक पहुंचाएं हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।जनसंवाद मंच ने संकल्प लिया इनकी विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है  मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ कन्हैया सिंह ने कहा की शहीद जगदेव बाबू के सपनों को तभी पूरा किया जा सकता हैं जब हर घर,अतिपिक्षड़ा, पीक्षड़ा समाज, वंचित समाज तक शिक्षा को पहुंचाया जायेगा, उन्होंने गरीब और वंचित समाज के बच्चों को फ्री में पढ़ाने का वादा मंच से किया।मंच का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने भोजपुर जिला के कोने कोने से आये साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद कामरेड जगदीश मास्टर एवं स्वतंत्रता सेनानी अजायब महतो के शहादत को आज के युवा पीढ़ी व्यर्थ नहीं जाने देगी और जनसंवाद मंच उनके अधूरे सपनों को पूरा करेगा।सभा को संबोधित करते हुए जनसंवाद मंच संरक्षक बिहार आचार्य मुन्ना प्रसाद ने भोले की महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है कामरेड जगदीश मास्टर स्वतंत्रता सेनानी अजायब महतो एवं बाबू जगदेव प्रसाद के विचारों को जब तक जन जन तक पहुंचाने की अपील की इन महापुरुषों के विचारों को अपनाकर समृद्ध समाज का निर्माण किया जा सकता है वक्ताओं में अजय पासवान, राजू मेहता,मुन्ना महतो पूर्व पार्षद,नितेश कुशवाहा,सुरेंद्र मुखिया,भूपेंद्र मुखिया,राजेश कुशवाहा,कुमुद पटेल,रीता सिंह,शिवकुमार शर्मा,धर्मपाल मौर्य,मनोज कुशवाहा,विनय कुशवाहा,ललन कुशवाहा,उमेश कुशवाहा, रामनाथ मास्टर,मनु राठौर,अभिमन्यु कुशवाहा,अनूप मौर्य,मनजीत कुशवाहा, भोला महतो,गायक योगेश मुरारी,कृष्ण कुमार,नेपाली मुखिया,बबलू गोंड, चंदन कुशवाहा,दिनेश ठाकुर,सुबोध केसरी,इत्यादि बहुत वक्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया

Post a Comment

0 Comments