Ticker

6/recent/ticker-posts

विनायक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 12वां वार्षिक उत्सव सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन


आरा:आरा चंदवा मोड़ स्थित विनायक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 12वां वार्षिक उत्सव सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह कुशल युवा कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर थे जबकि उद्घाटनकर्ता महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय आरा विनोद कुमार सिंह, वीकेएसयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण रणविजय कुमार और वीकेएसयू के पूर्व कुलपति धर्मेंद्र तिवारी थे। सभी लोग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत हुआ। स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया था जिसमें छोटे बड़े सभी छात्र छात्राओं ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं के द्वारा नृत्य,संगीत और स्पीच में भाग लिया गया था। स्कूल के निर्देशक नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हर साल विनायक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह मनाया जाता है। इस साल भी स्कूल परिसर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें जूनियर से लेकर सीनियर तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया है।जिस छात्र छात्राएं का रिजल्ट आ गया था उनको प्रमाण पत्र वितरण किया गया। वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल परिसर में छात्र-छात्राएं के माता पिता समेत कई लोगों का आगमन हुआ था जो सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर खुशी व्यक्त कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments