Ticker

6/recent/ticker-posts

घर घर जाकर 4 से 8 माह के बाछी व पाड़ी को कर्मी लगा रहे हैं टीका


गड़हनी।भोजपुर जिले के  सभी प्रखंडों पंचायतों नगर निकायों  में घर घर जाकर पशुपालन विभाग के कर्मी 4 से 8 माह के सभी पशुओं को टिका लगा रहे हैं। जिला पशुलालन पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।नेशनल एनिमल डिजायर कंट्रोल प्रोग्राम के तहत ब्रूसीलोसिस रोग से बचाव के लिए घर घर जाकर कर्मी 4 से 8 माह के बाछी एवम पाड़ी को निःशुल्क टीका लगा रहे हैं। टीकाकरण अभियान  13 मार्च से शुरू है जो 27 मार्च तक चलेगा।कुल 52900 पशुओं को टीकारण करने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण के दौरान जिन पशुओं को ईयर टैग नहीं लगा है उन्हें टैग भी लगाया जा रहा है। गड़हनी पशुपालन पदाधिकारी शिव शंकर पाल ने कहा कि गड़हनी प्रखंड को 2090 डोज मिला है। हर गांव के योग्य पशुओं को टिका लगाया जा सके इसके लिए 8 कर्मी को लगाया गया है। जो घर घर जाकर 4 से 8 माह के बाछी एवम पाड़ी को टीका लगा रहे हैं।अभी तक करनौल पड़रिया लभुआनी बराप बलिगांव गांव में कुल 110 पशुओं को टीकाकृत किया गया है। 27 मार्च तक हर गांव में जाकर पशुओँ को टीका लगाया जाएगा ताकि पशओं में होने वाले गर्भपात रोग को कम किया जा सकें।

Post a Comment

0 Comments