आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरमुखा का गांव में गुरुवार की दोपहर अल्बेंडाजोल टेबलेट खाने से गांव में स्थित मध्य विद्यालय के छात्-छात्राओं समेत पांच लोगों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा सभी बच्चों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त छात्र-छात्राओं में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरमुखा गांव निवासी वकील सिंह का 10 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार,विनय सिंह का 11 वर्षीय पुत्र हर्ष राज सिंह, संतोष कुमार सिंह का 12 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह 8 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार सिंह एवं मुन्ना सिंह की 10 वर्षीय पुत्री रोशनी सिंह शामिल है। सभी गांव में ही स्थित मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं।
इधर स्कूल में पढ़ रहे पांचवी के छात्र हर्ष राज सिंह ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को कीड़े मारने वाली दवा खाने के लिए दी गई थी। दवा खाने के कुछ देर बाद ही सभी के शरीर में चुनचुनाहट होने लगी और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा सभी बच्चों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
0 Comments