Ticker

6/recent/ticker-posts

भोजपुर सड़क हादसे में दूसरे जख्मी बैंड कर्मी की मौत

आरा। भोजपुर सड़क हादसे में जख्मी दूसरे बैंड कर्मी की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में उसने गुरुवार की देर शाम दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के मनिछापरा गांव निवासी  34 वर्षीय पुत्र संटू राम है। वह पेशे बैंडकर्मी था एवं बैंड पार्टी तासा बजाने का काम करता था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर शाम सभी बैंड कर्मी कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत मटियारा गांव से रामता रमन सिंह के बेटे अमर यादव के बारात में बैंड बजाने के लिए पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के कटेसर गांव जा रहे थे। उसी दौरान कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उनके पिकअप को चकमा दे दिया था। जिसके कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे चालक समेत में 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक उपचार करने के बाद इसकी हालत को चिंताजनक देखते तो पटना रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां 4 दिन चले इलाज के बाद गुरुवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसका शव को वापस कोईलवर थाना ले आए। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। बता दें कि घटना के दूसरे ही दिन मनिछपरा गांव के ही निवासी स्व. कामता राम के 35 वर्षीय पुत्र रामचंद्र राम की भी मौत हो गई थी।  बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में पत्नी शांति देवी व दो पुत्र अरमान एवं आनंद है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी शांति देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments