आरा : भोजपुर जिला से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला। घटना के बारे में बताया जा रहा है की घटना धोबहां ओपी अंतर्गत बेहरा गांव का है, जहा गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद थाना एवं धोबा ओपी की पुलिस संयुक्त रूप से अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी करने गई थी, जिस दौरान पुलिस बल ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया जिसकी भनक ग्रामीणों को लगी और उसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस बल पर पथराव करने लगे जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए हैं। बताते चलें कि इस दौरान पुलिस टीम की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त होगयी।वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर हिरासत में लिए गए अवैध शराब कारोबारियों को छुड़ा ले गए। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
0 Comments