आरा। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में सोमवार की देर रात हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक सीआरपीएफ जवान के पुत्र की मौत हो गई। मृत किशोर को गोली गर्दन में बीचो-बीच लगी है। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृत किशोर चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी आनंद कुमार का 17 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार है एवं वह दसवीं कक्षा का छात्र था। इधर मृत छात्र के भाई अभय कुमार ने बताया कि गांव में गुड्डू नामक युवक का तिलक आया था और उसमें नाच भी आई थी। उसी तिलक समारोह में दोनों भाई खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद अभय कुमार ने अपने छोटे भाई आर्यन कुमार से कहा कि चलो घर चलो। लेकिन वह घर नहीं आया। बल्कि वह नाच देखने चला गया। जहां नाच के दौरान एक अन्य युवक द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गई। गोली लगते ही वो खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। लोग दौड़ कर इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से हव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस गांव ले गए। हालांकि नाच के दौरान हर्ष फायरिंग किसने यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वह इस मामले में भोजपुरी प्रमोद कुमार ने बताया कि भदवर गांव में सोमवार की देर रात्रि में तिलक समारोह के दौरान प्रोग्राम चल रहा था और उसी प्रोग्राम के दौरान गोली चलने से एक किशोर के गले में गोली लग गई और उसकी मृत्यु हो गई। वही पुलिस द्वारा अभियुक्त का पता और पहचान की गई है और उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है । बताया जाता है कि मृत किशोर अपने दो भाइयों में छोटा था। मृत किशोर के पिता आनंद कुमार सीआरपीएफ जवान है एवं वह वर्तमान में नालंदा जिला के राजगीर में पोस्टेड है। मृत किशोर के परिवार में मां संजू देवी एवं एक भाई अभय कुमार है। घटना के बाद मृत किशोर के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत किशोर की मौत संजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 Comments