Ticker

6/recent/ticker-posts

बेखौफ बदमाशों ने रिटायर्ड बीईओ को मारी गोली , सदर अस्पताल में चल रहा इलाज



आरा। जहां एक तरफ अपराधियों पर नकेल कसने के लिए भोजपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी भी भोजपुर पुलिस को रोज कोई न कोई नई चुनौती दे रहे हैं , ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर का है जहां शुक्रवार की शाम हथियारबंद बदमाश ने एक रिटायर्ड बीईओ को गोली मार दी। जख्मी बीईओ को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।वहीं इस मामले में भोजपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि तीन लड़के मोहल्ले में ही बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी उनके बीच झगड़ा हो गया और तीनों आपस में झगड़ने लगे। झगड़े के दौरान एक को पैर में एवं दूसरे को सिर में चोटें आई हैं। तभी उनमें से एक ने फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान एक को पैर में गोली लग गई। लेकिन उसकी स्थिति अभी ठीक है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments