Ticker

6/recent/ticker-posts

भोजपुर में गर्म पानी से जलाकर अधेड़ की हत्या फेका गया शव बरामद



आरा। भोजपुर जिले में गरम पानी से जलकर हत्या कर फेंका गया एक अधेड़ व्यक्ति शव बरामद हुआ है। उनका शव चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन नदी के किनारे से सोमवार की सुबह बरामद किया गया है। शव के मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही चौरी थाना इंचार्ज कुमार रजनीकांत अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।  इधर मृतक के बेटे कन्हैया कुमार ने बताया कि रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन निवासी प्रकाश नामक व्यक्ति है जो रिश्ते में दामाद लगते है। उनके साथ उसके पिता करीमन चौधरी सुबह करीब 6 बजे मजदूरी करने के लिए  घर से निकले थे। जब दोपहर 1 बजे कन्हैया कुमार ने उक्त व्यक्ति को और  पूछा की पिता कहां तो उसने कहा कि वह मजदूरी करने दियारा देने गए हैं। इसके बाद बुधवार की देर शाम जब उसके पिता घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार की सुबह जब उसकी मां एवं भाई दुबारा सोन नदी किनारे उन्हें खोजने गए तो सोन नदी किनारे बालू घाट पर उनका शव पड़ा मिला। जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। वहीं दूसरी ओर मृतक के बेटे कन्हैया कुमार ने रिश्ते में लग रहे दमाद प्रकाश एवं कुछ शराब माफियाओं पर गर्म पानी से जलाकर उनकी हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है। जबकि उसने अपने पिता के किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है।बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं इस मामले में चौरी थाना इंचार्ज कुमार रजनीकांत ने बताया कि मृतक जिस प्रकाश नामक व्यक्ति के साथ घर से निकले थे। उनके बीच मारपीट करने की बात सामने आ रही है। लेकिन परिजन द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। उनके द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा और उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में बड़े थे। मृतक के परिवार में पत्नी कुंती देवी व तीन पुत्र अनिल कुमार,सुनील कुमार एवं कन्हैया कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी कुंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments