Ticker

6/recent/ticker-posts

डीजीजीआई ने आरा के कारोबारी पर कसा सिकंजा


आरा में डीजीजीआई ने नरगरमल शिवनारायण एन्ड संस पर शिकंजा कसा है. जीएसटी और सीजीएसटी चोरी के मामले में डीजीजीआई ने कार्रवाई को अंजाम दिया । पिछले सभी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। बताते चले की डीजीजीआई ने नगरमल के कई प्रतिष्ठान सहित आरा के मशहूर NS MALL मे भी छापेमारी की है।छापेमारी के बाद करोबारी एवं उनके करीबियों मे हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा है  की रेड जिएसटी घोटाला को लेकर की जा रही है एवं दुकान , मौल सहित गोदाम के सारे रिकॉर्ड्स चेक किये जा रहे हैँ।

वहीं दूसरी तरफ रेड के दौरान ज़ीएसटी इंटीलीजेंस टीम , ज़ीएसटी इंस्पेक्टर , पुलिस बल एवं ज़ीएसटी अधिकारी मौजूद हैँ।

Post a Comment

0 Comments