Ticker

6/recent/ticker-posts

कमरे में लोहे के कुंडी से लटकी छात्रा का शव हुआ बरामद, सनसनी





आरा(आकाश कुमार)। भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव में शनिवार की शाम कमरे में लोहे के कुंडी से लटका एक छात्रा का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जबकि परिजनों द्वारा गुस्से में आकर खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। वही घटना की सूचना मिलते ही गड़हनी थाना इंचार्ज राजीव रंजन अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।  घटना के पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। हालांकि मृत छात्रा ने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी क्योंकि की। इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है।बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।  घटना के बाद मृत छात्रा के घर में कोहराम मच गया है। घटित घटना के बाद मृत छात्रा की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments