आरा। भोजपुर में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बल्कि यह सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन शादी, तिलक एवं अन्य पार्टी समारोह में लोग अपने हाथ में हथियार लेकर लहराते एवं हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस हर्ष फायरिंग के कारण हर रोज किसी न किसी व्यक्ति की जान चली जा रही है और कई लोग जख्मी भी हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग अपने इस रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चेता टोला गांव में शुक्रवार की देर रात बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल आने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना बाद बारातियों एवं सरातियो के बीच भगदड़ मच गई। सभी लोग इधर से उधर दौड़ कर भागने लगे। देखते ही देखते गांव एवं आसपास के इलाके में सन्नाटा पसर गया। उधर घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना इंचार्ज अवधेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गए हैं। बताया जा रहा है की मृतक शादी समारोह मे शामिल होने गया था ,शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद जब समियाने में बैठकर नाच देख रहा था और उसी के बगल में आरोपी युवक भी नाच देख रहे थे। तभी आरोपी युवक द्वारा तबातोड़ हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान उसके भाई को गोली लग गई। जिससे वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
0 Comments