तेलंगाना : हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लग गई. इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. आग अचानक भड़क उठी, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और यात्री सुरक्षित निकलने की कोशिश करने लगे. ट्रेन स्टाफ और स्थानीय लोगों की तुरंत कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया.
हालांकि ट्रेन स्टाफ और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी दुर्घटना टल गयी. आपको बता दें की आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. शुरुवाती शक ट्रेन की सर्किट में खराबी की ओर इशारा कर रहा है. रेल अधिकारी अब सही हालत बहाल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रभावित बोगियों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए.
यह घटना तेलंगाना के यदाद्रि भुवनागिरी जिले के पगिडीपल्ली और बोम्मईपल्ली गांवों के बीच हुई. जब आग लगी तब ट्रेन हैदराबाद से सिकंदराबाद जा रही थी. अधिकारियों को आग लगने का कारण एयर कंडीशनर में शॉर्ट-सर्किट होने का संदेह है. आग तेजी से फैली और फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों एस4, एस5 और एस6 को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते बोगियां जलकर ख़ाक हो गयी. स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन सेवाएं तुरंत तैनात की गईं.फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में आग सुबह तड़के लगी और तेजी से फैल गई, जिससे ट्रेन के कर्मचारियों और अग्निशमन विभाग के प्रयासों के बावजूद तीन बोगियों में आग लग गई. फिलहाल गहन जांच की जा रही है.
0 Comments