आरा : भोजपुर मे हथियार बंद बदमाशो ने शहर के बीचोबीच गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई ।मामला नवादा थाना क्षेत्र स्थित परमार कंपलेक्स के पास का है जहा बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परमार कांपलेक्स के समीप बाइक सवार बदमाश आधमके एवं हवाई फायरिंग करने लगे जिसके बाद गोली वहां खड़ी मारुति स्विफ्ट कार में लगी जिसे मारुति स्विफ्ट कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में उपयोग दो मोटरसाइकिल जब्त किया है वहीं एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। फिलहाल घटना के कारण स्पष्ट नहीं है पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
0 Comments