आरा/आरा शहर के पकड़ी चौक स्थित राय इलेक्ट्रिकल्स v-guard इलेक्ट्रिकल स्टोर का उद्घाटन भव्य तरीके से पूजा पाठ कर किया गया। दुकान का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। नीरज कुमार ने बताया कि मेरे दुकान का उद्घाटन पूजा पाठ कर किया गया है। इस दुकान में वायर, समरसेबल वायर, स्विच एमसीबी, मॉडलर बोर्ड होम वायरिंग का सभी सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। हमारे यहां v-guard कंपनी का पंखा,बैटरी,इनवर्टर, कुलर,गीजर,मिक्सी, आयरन,बॉल,बैटरी, एक्सटेंशन बोर्ड,इंडक्शन चूल्हा,टॉर्च,एलईडी लाइट,स्टेबलाइजर इत्यादि सभी प्रोडक्ट उचित मूल्य रेट पर उपलब्ध है। मेरे तरफ से ग्राहकों को घरेलू उपकरण के सामानों पर विशेष छूट भी दिया जायेगा। उद्घाटन समारोह के अवसर पर पीआर ट्रैवल्स के अंजनी राय, विद्युत वाटिका नीरज पांडे, v guard प्रोडक्ट इंचार्ज मनीष कुमार समेत कई लोग शामिल था।
0 Comments