जख्मी युवा कर सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरैया मठिया के समीप शनिवार की देर रात घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरैया मठिया के समीप शनिवार की दिन रात सवार हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई के दौरान एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली बाएं हाथ में बाहं पर लगी है। गोली लगते ही बाइक चला रहा है युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे उसके जीजा द्वारा फोन कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ आर सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से मिल घटना की जानकारी ली। पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में गई है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव वार्ड नंबर 9 निवासी खुदकी हाशमी का 26 वर्षीय पुत्र मो.हुसैन हाशमी है। इधर जख्मी युवक के साथ बाइक पर पीछे बैठकर आ रहे हैं उसके जीजा पप्पू हाशमी ने बताया कि वह शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में तिलारनेट (कारनेट) बजाने का काम करता है। जिसको लेकर वह यूपी के बलिया के कार्यक्रम में तिलारनेट (कारनेट) बजाने गया था। शनिवार की रात जब वह कार्यक्रम खत्म कर आरा स्टेशन पर लौटा तो ससुराल जाने के लिए उसने अपने साले मो.हुसैन हाशमी को फोन कर व बाइक लेकर आरा स्टेशन पर बुलाया। इसके बाद वह स्टेशन पहुंचा और अपने जीजा पप्पू हाशमी को लेकर वापस अपने गांव सरैया लौट रहा था। जैसे ही वह दोनो गरैया मठिया स्थित मंदिर के पास पहुंचे। तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी वहां आ धामके और उनकी बाइक को रुकवाया। इसके बाद उसके पास रहे बैग को छीन लिया। बैग में 15 हजार नगद एवं तिलारनेट (कारनेट) था। जब वे लोग भागने लगे तभी उक्त हथियारबंद अपराधियों ने बाइक चला रहे उसके साले मो.हुसैन हाशमी को गोली मार दी गई। इसके बाद अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए भाग निकले। गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद जख्मी युवक के जीजा पप्पू हाशमी ने फोन कर इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा अस्पताल ले आए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी मो.हुसैन हाशमी के जीजा पप्पू हाशमी ने बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों पर उनके बैग में रहे 15 हजार रुपये नगद व बजने वाला इंस्ट्रुमेंट छिनने एवं भागने क्रम में उनके साले मो.हुसैन हाशमी को गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही।
0 Comments