आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चे की बरामदगी को लेकर किया सड़क जाम व आगजनी
सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में मंगलवार की देर रात घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में मंगलवार की देर रात अपनी मां के साथ घर में सो रहे दुधमुंहे बच्चे को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ली गई। जैसे उसकी मां की नींद खुली और उसने देखा की उसका बच्चा वहां से गायब है तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके शोर मचाने की आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य वहां आ गए। जिसके बाद परिजन चोरी हुए बच्चे की काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। घटना कर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी हुआ दुधमुंहा बच्चा सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी लुटावन राम का 10 माह का पुत्र उमेश राम है। उधर बच्चों की चोरी के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों का आक्रोश भड़क उठा।
जिसके बाद बच्चे के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण भाकपा माले पार्टी के नेतृत्व में सड़क पर उतर गए और बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर फतेहपुर बाजार को बच्चे की अविलंब बरामदगी को लेकर सड़क जाम कर दिया गया। सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी भी की और पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। करीब छह घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह तप हो गया। वही सड़क जाम की सूचना पाकर सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार अपने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने लगे। पुलिस के काफी मशक्कत करने एवं चोरी हुए बच्चे की अविलंब बरामदगी का आश्वासन देने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया। इसके बाद परिचालन शुरू हो पाया।
0 Comments