Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

आरा : भोजपुर में अवैध हथियार लेकर ग्रामीणों को डराने धमकाने के मामले में दो अभियुक्त को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चले की भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरैया में कुछ युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं तथा आसपास के लोगों को डरा रहे हैं एवं धमका रहे हैं ।जिसके बाद उक्त सूचना का सत्यापन एवं अवैध हथियार की बरामदगी  तथा इसमें सनलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष कृष्णगढ़ एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर सरैया निवासी सुरेंद्र महतो के पुत्र सोनू कुमार को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक सोनू कुमार से पूछताछ के कर्म में इनके निशानदेही पे सोनू के दोस्त कृष्णागढ़ ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला के टोला निवासी संतोष सिंह के पुत्र सिंटू कुमार को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

Post a Comment

0 Comments