आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड स्थित न्यू इमरजेंसी गेट के सामने सोमवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए। झगड़े के कुछ देर बाद ही एक युवक द्वारा घर से हथियार लाकर दूसरे युवक पर ताबड़तोड़ तीन बार फायरिंग का असफल प्रयास किया गया। लेकिन किसी कारण फायरिंग नहीं हो पाई और दूसरा युवक बाल-बाल बच गया। तभी युवक ने हथियार के साथ आए युवक का हाथ पकड़ लिया और उसकी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से उक्त युवक का पिस्टल बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी एवं जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी विमलेश सिंह का 25 वर्ष से पुत्र अनिल कुमार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर जब करताल उर्फ कृष्णा नामक युवक सदर अस्पताल के न्यू इमरजेंसी गेट के पास अपने दुकान पर बैठा था। तभी अनिल कुमार वहां धमका और किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।जिसके बाद अनिल कुमार ने गाली-गलौज करते हुए करताल उर्फ कृष्णा को कहा गया कि तू यहीं रुक मैं तुझे गोली मारूंगा। इसके बाद वह वहां से चला गया। झगड़े के बीस मिनट बाद ही वह पिस्टल के साथ उसके पास आया और ताबड़तोड़ तीन राउंड असफल फायरिंग की। लेकिन किसी कारण तीनों बार गोली नहीं चल पाई और करताल उर्फ कृष्णा बाल-बाल बच गया। इसके बाद करताल उर्फ कृष्णा ने उसका हाथ पकड़ लिया और पास में रहे डंडे से उसके सर पर आत्मरक्षा में मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसी दौरान उसका पिस्टल वही पर ही गिर गया और वह इलाज को लेकर सदर अस्पताल चला गया। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से उक्त पिस्टल को बरामद कर लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आरोपी अनिल कुमार द्वारा उक्त युवक पर फायरिंग क्यों की गई। इसका कारण अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
0 Comments