Ticker

6/recent/ticker-posts

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने मेडिकल संचालक को मारी गोली



आरा। आर-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया एवं पियानिया गांव के बीच सोमवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक मेडिकल संचालक को गोली मार दी। जख्मी संचालक को गोली बाएं हाथ में केहुनी पर लगी है।गोली लगते ही वह जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी संचालक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव निवासी बबन सिंह का 25 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह है। वह पेशे से मेडिकल संचालक है एवं पियनिया गांव स्थित मां सती मेडिकल हॉल चलता है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर पिंटू सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात अपना मेडिकल हॉल बंद कर दवा लेने के लिए आरा शहर स्थित महादेवा आए थे। दवा लेने के बाद जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। उसी बीच देवरिया एवं पियानिया गांव के बीच दो बाइक पर चार हथियारबंद अपराधी पहले से वहां पर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही वह वहां पहुंचा अपराधियों द्वारा बांस से रास्ता घेरकर उन्हें बाइक रोकने के लिए कहा। जब उसने बाइक नहीं रोकी तो उक्त अपराधियों द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान उसे बाएं हाथ में गोली लग गई। गोली लगते ही वह बाइक से सड़क पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसने फोन कर इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना पाकर परिचय फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। हालांकि उक्त अपराधियों ने मेडिकल संचालक को गोली क्यों मारी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सकता है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments