आरा। भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में सोमवार की दिन रात भैंस चोरी का विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों एक महिला को गोली मार दी। जख्मी महिला को गोली बाएं हाथ में केहुनी एवं कलाई के बीच में लगी है। गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जख्मी ने बताया कि सोमवार की रात वह मवेशी को आंगन में बंधने कर खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। सोमवार की देर रात पिकअप पर सवार हथियारबंद अपराधी उनके घर में प्रवेश कर गए और चुराने को लेकर आंगन में बंधे भैंस को खोल दिया। तभी भैंस चिल्लाने लगी। भैंस के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्होंने अपने पति को कहा की देखिए भैंस को चिल्ला रहा है तो उनके पति आंगन में आए। तभी उन्हें देख अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी गई। हालांकि फायरिंग मे उनके पति बाल-बाल बच गए। इसके बाद जब वह भी अपने कमरे से निकलकर आंगन में आई तो उक्त अपराधियों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान उनके बाएं हाथ में गोली लग गई। उसके बाद सभी अपराधी पिकअप पर सवार होकर भाग निकले। जिसके बाद जख्मी हालत में परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
0 Comments