Ticker

6/recent/ticker-posts

ईमानदारी का मिसाल पेश किया तेजनारायण रजक

आरा गोला मोहल्ला आरा निवासी तेजनारायण रजक के खाता में गलफ देश से रौजा निवासी मोहम्मद गांधी की बेटी निखत परवीन का डिलीवरी होने वाला था और उनके पति ने ₹22000 उनके खाता में डाला था गलती से वह पैसा गोल मोहल्ला आरा निवासी मेरे दोस्त तेजनारायण रजक के खाता में आ गया जब निकहत परवीन के पिता मोहम्मद गांधी मेरे पास आए और उन्होंने बताया कि ऐसा ऐसा मामला है बैंक में गए थे तो पता चला कि गोला मोहल्ला निवासी तेजनारायण रजक के खाता में पैसा आया है मैंने तेज नारायण राजा को फोन किया उनके घर हम और मोहम्मद गांधी गए पूरा मामला बताया तो उन्होंने तुरंत पैसा निकहत परवीन के खाता में ₹22000 बाइस हजार रुपया तुरंत निकहत परवीन के खाता में ट्रांसफर कर दिया जो आज के जमाने में ईमानदारी का मिसाल है इसके लिए थे तेजनारायण राजक को बहुत-बहुत बधाई निवेदक अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता नेता भाकपा माले आरा भोजपुर

Post a Comment

0 Comments