आरा शहर के जैन कॉलेज मेन गेट स्थित कनकपुरी मोहल्ले में गुरुवार को कंप्यूटर संसथान सार्थक कंप्यूटर एरा का उद्घाटन किया गया | संस्थान का उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी और आरा नगर निगम की मेयर इंदु देवी ने किया | इस मौके पर कुलपति प्रो० शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि आज का समय पूरी तरीके से तकनिकी शिक्षा पर आधारित है |
ऐसे में इस कंप्यूटर शिक्षण संसथान का खुलना काफी सुखद क्षण है | उन्होंने कहा कि बदलते दौर में शिक्षा भी लगातार अपग्रेड हो रही है | वर्त्तमान और आने वाला कल दोनों कंप्यूटर के लिहाज कितना महत्वपूर्ण है ये बात हम सभी भली भाति जानते हैं|
उन्होंने कहा कि मै पूरी उम्मीद करता हूँ कि यह संस्थान आने वाले दिनों में कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में नये मापदंड स्थापित करेगा। उद्घाटन के मौके पर मेयर श्रीमती इंदु देवी ने कहा कि आरा जैसे शहर में ऐसे संस्थान का खुलना बहुत अच्छी बात है | यह संसथान एक छत के नीचे कम्पटीशन और कंप्यूटर दोनों की शिक्षा दे रहा है, जो काफी हर्ष का विषय है |
उन्होंने कहा की निश्चित रूप से युवा जुड़ेंगे और कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करेगे | संस्थान के सीएमडी संजू मिश्रा ने कहा कि मैं पिछले 12 वर्षों से शिक्षण संस्थान से जुड़ा हूँ, मेरी कोशिश है कि मैं आरा के युवाओं को न्यूनतम शुल्क में कंप्यूटर की आधुनिक शिक्षा दे सकूँ। उन्होंने कहा की आगामी 5 दिसम्बर से संस्थान में नए बैच कि शुरुआत हो रही है | मेरे संस्थान में बच्चियों के लिए विशेष व्यवस्था कि गई है जहा वो कंप्यूटर कि शिक्षा ले सकती है | आगत अथितियो का स्वागत संस्थान कि डायरेक्टर पिंकी मिश्रा, मंच संचालन सह धन्यवाद ज्ञापन अमरेन्द्र कुमार ने किया |
कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रो० कुंदन कुमार सिंह, डॉ अनवर इमाम, वार्ड पार्षद भानू दुबे, वेंकटेश राय, कुमार ऐश्वर्यंम, धीरज सिंह, राजीव मेहता, जितेन्द्र शर्मा, मंजीत पाठक, सुबोध केशरी, मोहसिन खान, अजय कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार समेत कई बुद्धिजीवी मौजूद थे |
0 Comments