आरा : ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आइलाज )आरा सिविल कोर्ट इकाई के द्वारा आइलाज के बिहार संयोजिका सह बिहार स्टेट बार काउंसिल उम्मीदवार मंजू शर्मा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाकर क्रम संख्या 145 पर प्रथम वरीयता का वोट देने की अपील सिविल कोर्ट आरा के अधिवक्ता गणों से किया गया और मंजू शर्मा को बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में क्रम संख्या 145 मंजू शर्मा को प्रथम वरीयता पर वोट देने का अपील किया गया। मंजू शर्मा ने अधिवक्ताओं से जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट और वेलफेयर अधिवक्ताओं के पेंशन, युवा अधिवक्ताओं को 5000 प्रतिमाह् स्टाइपेंन, महिला अधिवक्ताओं को अलग कक्ष, शौचालय सुरक्षा, न्याय मित्र का सवाल ,मानव अधिकार का सवाल, विभिन्न सवालों पर संघर्ष करने का काम किया है और बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव जीतकर अधिवक्ता हित का सवाल उठाऊंगी। जनसंपर्क अभियान को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा की मंजू शर्मा अधिवक्ता हित की लड़ने वाली बिहार की चर्चित महिला नेत्री है जो अभी पटना उच्च न्यायालय लॉयर्स एसोसिएशन की जॉइंट सेक्रेटरी भी है और बिहार उच्च न्यायालय की माननीय अधिवक्ता है जो अधिवक्ता हित के सवालों के साथ-साथ बिहार के महिलाओं के दामन उत्पीड़न सामाजिक न्याय के सवाल पर भी लड़ने वाली महिला अधिवक्ता है ।इसलिए मंजू शर्मा को बिहार स्टेट बर काउंसिल के चुनाव में प्रथम वरीयता का वोट देकर भारी से भारी मतों से जीतने का अपील किया। जनसंपर्क में शामिल सिविल कोर्ट आरा के प्रमुख अधिवक्ताओं में अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, वेंकटरमन ,कामेश्वर सिंह यादव, सुरेंद्र राय, राजीव रंजन वर्मा, शिवाजी सिंह ,दिनेश यादव, निर्मल राम, मुन्ना रजक, शहीत दर्जनों अधिवक्ताओं जनसंपर्क के दौरान मंजू शर्मा के साथ उपस्थित थे जिन्होंने मंजू शर्मा को बिहार स्टेट बर काउंसिल में के चुनाव में प्रथम वरीयता क्रम संख्या 145 पर वोट देकर जीतने की अपील की ।
0 Comments