ज़ख्मियों का आरा अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
गीधा क्षेत्र के कायमनगर मोहल्ले में बुधवार की देर शाम घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत कायमनगर गांव में बुधवार की देर शाम जमीन बंटवारे को लेकर सगे भाइयों ने मिलकर मां,बहन व जीजा समेत चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे सभी जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत कायमनगर गांव निवासी मो.जानी की 45 वर्षीया पत्नी नूरजहां खातून,18 वर्षीया पुत्री रुखसार खातून,32 वर्षीया पुत्री समिता खातून एवं कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी मो. छठठुद्दीन का 35 वर्षीय पुत्र व दामाद मो.शहाबुद्दीन शामिल है। इधर मो. वकीब ने बताया कि उसके दो भाई नसीम व अब्दुल रहमान की शादी हो गई है और उनका एक भाई जहांगीर है और उसकी शादी नहीं हुई है। लेकिन वह तीनों एक साथ रहते हैं और उन दोनों के शादी होने के बाद वे लोग अलग-अलग जमीन का हिस्सा मांगते हैं। जिसको लेकर कई सालों से उनसे विवाद चला आ रहा है। आज शाम उसी विवाद को लेकर उनके बीच कहासुनी। जिसके बाद उसके तीनों भाइयों ने मिलकर सभी लोगों की पिटाई कर दी। उन लोगों द्वारा उसके जीजा से भी पहले पैसे की मांग की गई थी। बुधवार की शाम जब उसके जीजा कुछ सामान लेकर घर पर आए तो उन लोगों ने उनसे पहले पैसा मांगा और उन्हें देने के लिए वह पैसा भी लेकर आए थे। उसी दौरान उनलोगों द्वारा उनकी भी पिटाई कर दी गई। जिससे सभी जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी तरफ मो.वकीब ने अपने तीनों भाई नसीम,अब्दुल रहमान एवं जहांगीर पर जमीन बंटवारे को लेकर अपनी मां,दो बहन व जीजा को मारकर जख्मी करने एवं जीजा के पास रहे पचास हजार रुपए छिनने का भी आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
0 Comments