आरा : भोजपुर में लगातार बढ़ते ठंड के प्रकोप एवं शीतलहर को देखते हुए युवा समाजसेवी कन्हैया प्रसाद के टीम द्वारा निसहाय एवं गरीब वर्ग के लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।
इस दौरान युवा समाजसेवी कन्हैया प्रसाद की टीम का नेतृत्व कर रहे लोगों ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि शहर में जितने भी गरीब वर्ग के लोग या निसहाय लोग मौजूद हैं हमारी कोसिस है की उनके बीच कंबल वितरण किया जाएगा ताकि ठंड के प्रकोप से इन गरीबों को बचाया जा सके।
टीम कन्हैया प्रसाद द्वारा कंबल वितरण आगामी तीन दिनों तक चलेगा।वही आज कंबल वितरण सदर अस्पताल परिसर में एवं महावीर मंदिर के आसपास किया गया।
कंबल वितरण के दौरान राहुल, राजा भाटिया, संजय जी, विकास राज, अमित राज, सनी सहबादी, गौतम,राजू जैसवाल ,विकास भारद्वाज, रानू चौरसिया , पिंटू , राहुल गुप्ता सहित टीम के कई लोग मौजूद थे।
0 Comments