रिपोर्टर : आकाश कुमार
घटना का कारण स्पष्ट नहीं,मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
शाहपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव में बुधवार की शाम घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में बुधवार की शाम नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतका बक्सर जिला के नैनीजोर थाना क्षेत्र के छोटकी नैनीजोर गांव निवासी बिट्टू साह की 19 वर्षीया पत्नी अंशु कुमारी है। इधर मृतका के दादा बबन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उन लोगों ने उसकी शादी बीते वर्ष 23 मई को बक्सर जिला के नैनीजोर थाना क्षेत्र के छोटकी नैनीजोर गांव निवासी बिरेंद्र साह के पुत्र बिट्टू साह से लेनदेन एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। उसके माता-पिता धाम पर जाने वाले थे। जिसको लेकर भोज के रश्म में शामिल होने के लिए वह 22 जनवरी को अपने मायके ईश्वरपुरा गांव आई थी। उसका पति उड़ीसा के एक निजी कंपनी में खाना बनाने का काम करता है। बुधवार की दोपहर उसने फोन पर अपने पति से बातचीत भी की थी। बातचीत के दौरान उसके पति ने कहा कि मैं खाना खाने के बाद तुमसे बात करता हूं। इसी बीच उसके माता-पिता लोन करने के लिए आरा स्थित बैंक में आ रहे थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली की उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पाकर परिजन फौरन घर पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वही दूसरी ओर मृतका के दादा बबन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी क्यों की यह नहीं मालूम हुई। साथ उन्होंने बताया कि उसे किसी प्रकार की कोई टेंशन भी नहीं थी। हालांकी मृतका ने खुदकुशी क्यों की। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने सात बहनों में चौथे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां बेबी देवी व छह बहन पूजा, खुशी,जूली,हरसीना,संतोषी एवं अनु है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका की मां बेबी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 Comments