Ticker

6/recent/ticker-posts

नम आंखों से दिवंगत पत्रकार राधेश्याम पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि

 
आरा। आरा के दिवंगत पत्रकार राधेश्याम पांडेय के अकास्मिक निधन की खबर के बाद जिले में शोक की लहर है। जहां मंगलवार को भोजपुर प्रेस क्लब आरा ट्रस्ट के बैनरतले स्थानीय जेपी स्मारक के पास पत्रकार,रंगकर्मी और समाजसेवियों के साथ जन प्रतिनिधियों ने नम आंखों से दिवंगत पत्रकार के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दिवंगत पत्रकार को याद कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता वरीष्ठ रंगकर्मी सह समाजसेवी अशोक मानव व संचालन पत्रकार सोनू सिंह ने किया। कार्यक्रम के दरमियान जिला व प्रखंड के पत्रकार के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिक भी शामिल हुए।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने दिवंगत पत्रकार राधेश्याम पांडेय के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी- अपनी बातों को रखा।जहां वक्ताओं ने कहा कि उनका निधन पत्रकारिता के क्षेत्र में अर्पूणीय क्षति हैं।
पत्रकार राधेश्याम पांडेय काफी मिनसार व्यक्तियों में से थे। उनकी निर्भिक पत्रकारिता सदा याद रखी जाएगी। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दूर्गाराज व राजा तिवारी, जदयू नेता जितेंद्र पांडेय, राजद नेता शैलेंद्र कुमार, राजद प्रवक्ता राज गौरव टाइगर व सोहैल खान,जदयू के अति पिछड़ा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी,मंटू शर्मा,भाकपा-माले नेता दिलराज प्रीतम,अधिवक्ता सह माले नेता अमित कुमार बंटी व राजनाथ राम,जाप नेता लड्डू यादव,रामनवमी शोभा यात्रा समिति के संयोजक शंभू चौरसिया रंगकर्मी धनी पांडेय व अन्य थे। वही पत्रकारों में नरेंद्र सिंह, साहेब तनबीर सब्बु, रजनीश त्रिपाठी, राकेश सिंह, कंचन किशोर, प्रशांत रंजन, अरुण प्रसाद, प्रशांत कुमार बंटी, कृष्णा जी, धर्मेंद्र सिंह, दीपक सिंह, आसुतोष पांडेय, देवराज ओझा, नेहा जी, सैयद मेराज, गौरव सिंह, दीना मिश्रा, समीर अख्तर, राकेश बंटी, विशाल, अभिनव प्रकाश बाली, कमलेश पांडेय, संतोष सिंह, राकेश तिवारी, विजय पांडेय, रितेश चौरसिया, अमरेंद्र कुमार, निक्की, आसीफ, सोनू, विशाल कुमार, हिमांशु प्रवीण, विवेक कुमार, दीलीप कुमार, मुकेश कुमार जैतेश, रविंद्र सिंह, सौरव श्रीवास्तव, मनोज लक्की, राजा तिवारी, गोविंद पासवान, आकाश कुमार, छोटा विकास, नीरज कुमार, आनंद प्रकाश छोटू, राजीव मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, बबलू सिंह, नशीम समेत अन्य थे।

Post a Comment

0 Comments