बिहार के आरा में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बालू माफियाओं ने एक बार फिर से तांडव मचाया है.जहां अवैध बालू खनन और बालू घाट पर आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई है.दोनों ओर से हुई इस गोलीबारी की घटना में बालू घाट पर काम कर रहे दो दिहाड़ी मजदूरों की गोली लगने से मौत हो गई है.घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव स्थित कमालुचक बालू घाट की बताई जा रही है.इधर बालू माफियाओं के बीच हुई फायरिंग और डबल मर्डर की घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.वही गोलीबारी के बाद दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही मौके स्थल पर भोजपुर एसपी नीरज कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करते हुए पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.मृतकों में छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हुंगी महतो के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और उसी गांव के तुलसी राय के 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय हैं.जो पेशे से बालू मजदूर के रुप में काम करते थे.जबकि फायरिंग में घायल हुआ शख्स छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी 40 वर्षीय पूर्णवासी महतो बताया जा रहा है.मृतक के छोटे भाई बिनोद राय ने बताया कि उनके बड़े भाई सुदर्शन राय और मेरे ही गांव के विकास कुमार के साथ तीन लोग कल सुबह घर से बालू ढुलाई की मजदूरी करने के लिए आरा के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजपुर स्थित कमालुचक बालू घाट पर गए हुए थे.इसी बीच देर रात जब वो लोग बालू की ढुलाई कर रहे हैं तभी करीब 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस बदमाश अचानक आ धमके और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे.इसमें गोली लगने से मेरे बड़े भाई सुदर्शन राय और विकास कुमार की मौत हो गई.जबकि एक शख्स जो मेरे गांव के ही रहने वाले पूर्णवासी महतो है वो गोली लगने से घायल हो गए हैं.जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
वही इस खुनी वारदात के बाद दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे कोईलवर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार से जब घटना के बारे में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने वरीय अधिकारीयों का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया.जबकि बालू के वर्चस्व में हुए डबल मर्डर की घटना के संबंध में फोन पर बातचीत के दौरान भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने बताया कि कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव स्थित कमालुचक गदहियां बालू घाट पर अवैध बालू खनन को लेकर कुख्यात सतेन्द्र पांडेय और गुड्डू राय के गुट में कल देर रात गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.जिसमें गोली लगने से दो बालू मजदूरों की मौत हुई है.दोनों मृतक छपरा जिले के रहने वाले हैं.फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.इसके साथ ही इसमें शामिल अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है.बहरहाल बालू के वर्चस्व को लेकर कोईलवर थाना इलाके में दोहरे हत्या की यह पहली घटना नहीं है.इसके पहले भी बालू घाट पर वर्चस्व की इस लड़ाई में अब तक कई लोगों की हत्या हो चुकी है और पुलिस हर बार मामले की छानबीन का दंभ भरती नजर आई है।
0 Comments