आरा : आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी कां सुदामा प्रसाद को झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने को लेकर आरा नगर निगम क्षेत्र के गोला मोहल्ला में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया और घर-घर ₹20 का चंदा मांगा गया और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को झंडा पर तीन तारा पर वोट देने का अपील किया गया। इलेक्ट्रोल बैंड का जवाब हर घर से ₹20 मांग कर जवाब दिया जाएगा जनसंपर्क अभियान के दरमियान सीपीआईएमएल के नेता अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा कि भाजपा के इलेक्ट्रोल बोनड का जवाब हर घर ₹20वसुलकर जनता देगी।
वहीं उन्होंने कहा की सांसद का विकास पुरुष का दवा धोखा है। 18 करोड़ रूपया सांसद निधि में से मात्र 95 लाख रुपया खर्च यह बताता है कि सांसद विकास विरोधी हैं वह अमीर लोगों और एलीट क्लास के लोगों के नेता है ।
भोजपुर के छात्र नौजवान किसान मजदूर प्रगतिशील बुद्धिजीवी लोगों की पार्टी इंडिया गठबंधन और उनके प्रत्याशी माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद है ।यह चुनाव संविधान बढ़ाने और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। दर्जनों की संख्या में छात्रा युवाओ ने जनसंपर्क चलाया और भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। इंडिया गठबंधन का सरकार बनाने का संकल्प लिया ।दीपांकर भट्टाचार्य ,लालू यादव ,सोनिया गांधी, राहुल गांधी ,तेजस्वी यादव ,मुकेश साहनी, डी राजा सहित तमाम इंडिया गठबंधन की नेताओं को हाथ मजबूत करने का आह्वान किया गया। जनसंपर्क में शामिल प्रमुख इंडिया गठबंधन के नेताओं में भाकपा( माले) नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, अशोक राम, गोलू गुप्ता ,बिट्टू गुप्ता ,राजद नेता भाई मुन्ना यादव, बैजू प्रसाद चंद्रवंशी ,उमाशंकर रजक ,ददन यादव ,मिंटू यादव, धर्मेंद्र यादव ,वीरेंद्र यादव ,विजय यादव, साधु यादव ,मुखिया यादव ,सत्येंद्र यादव ,बबलू सिंह प्रमुख लोग शामिल थे।
0 Comments