ईजरी पंचयत क्रिकेट क्लब के द्वार शिव मंदिर सलेमपुर मठिया के पास फ्री क्रिकेट टूना मैच का
आयोजन- नारद यादव (समाज सेवी) के द्वारा पंचायत स्तर पर कराया गया, जिसमें पंचायत के कुल आठ टीम भाग लिया था, जिसमें छः टीम पराजित हो गई! दो टीम सेमी फाइनल में पहुंचे , टेक्स सेमर 6 ओभर में 74 रन बिहारी दुबे कैप्टन के नेतृत्व में मैच जीते! वहीं सलेमपुर डेरा, 6 ओभर में 65 रन अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में मैच हार गए! वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर खवासपुर निवासी - बड़हरा पश्चिमी क्षेत्र संख्या 26 के भावी जिला परिषद प्रत्याशी सह छात्र राजद के जिला प्रवक्ता - अनुप यादव (छात्र नेता) ने फीता काटकर किए! अनुप यादव ने मैच के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बोले खेल की खेल की भावना से खेलना चाहिए! हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं! हार जीत होती रहती हैं! हार से निराश नहीं होना हैं! वहीं अतिथि के तौर पर सोहरा पंचायत के युवा नेता अखिलेश यादव ऊर्फ जहरीला यादव के द्वारा संबोधन किया गया की आगे भी हमलोग के द्वारा अपने क्षेत्र में मैच का आयोजन कराया जाएगा! वहीं विजेता टीम को 1500 रुपया और ट्राफी और उपविजेता टीम को 500रुपया और ट्राफी दिया गया, विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को 200 रुपया देकर नारद यादव जी के तरफ से सम्मानित किया गया,वहीं दीपक यादव उर्फ भड्डू जी , जगू राय, मुखिया हरिशंकर दुबे, लालजी यादव, राजा यादव, अजीत यादव, संजित दुबे, प्रिंस कुमार सैकड़ो साथी उपस्थित थे!
0 Comments