आरा। सदर प्रखंड अंतर्गत पिरौटा के खेल मैदान में महेंद्र नारायण फुटबॉल क्लब पिरौटा के नेतृत्व में राधा शरण सिंह मेमोरियल फुटबॉल कप जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2024 /25 का फाइनल मैच शाहाबाद हीरोज बनाम तापा एकादश के बीच खेला गया। मैच के 30 वे मिनट में तापा एकादश टीम के खिलाड़ी रामेश्वरम ने प्रथम गोल किया और मैच के 46 मिनट में दूसरा गोल किया मृत्युंजय कुमार ने किया और बराबरी करते हुए मैच के 57 मिनट में शाहाबाद हीरोज टीम के खिलाड़ी सनी कुमार ने प्रथम गोल किया। इस तरह मैच तापा एकादश 2/1 से मैच में विजय रही, इस मैच के निर्णायक के रूप में धनजी कुमार, प्रशांत सिंह, राहुल सिंह और रंजन कुमार सिंह थे।
इस मैच की अध्यक्षता श्री राममूर्ति प्रसाद अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ भोजपुर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एस एम ईशा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अहसन और रघुपति यादव हरीफन यादव थे। संचालन संघ के सचिव रविंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में संयोजक वीर बहादुर यादव संरक्षक अशोक मानव कार्यालय सचिव रंजन कुमार सिंह पर्यवेक्षक लाल बहादुर लाल एवं शशि सिंह थे। सह सचिव सुधीर कुमार सिंह हीरोज टीम मैनेजर शमशाद खान गजाधर सिंह, भूषण सिंह, इंद्रदीप नारायण सिन्हा, श्यामल सिंह, डॉ बबन सिंह सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेश उपाध्याय कपिल सिंह उपस्थित थे।
0 Comments