Ticker

6/recent/ticker-posts

6वर्षों से अनवरत जारी आरा रोटी बैंक ने 411 कलसूप सेट वितरित

रिपोर्टर जितेंद्र कमार
आरा: आरा रोटी बैंक के तत्वाधान में स्थानीय सदर अस्पताल के सामने संतोष सिंह, एसीएमओ डॉ के न सिन्हा, शैलजा सिंह, मेजर राणा प्रताप सिंह, अखौरी दीपक, सोनाली देवी ने 411 कलसूप सेट वितरित किया। संतोष सिंह भारद्वाज ने कहा " कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए" यही सेवा भाव पूरी टीम का है जिसमें निस्वार्थ भाव से निष्ठा आस्था के महापर्व छठ में प्रसाद वितरण के कार्यक्रम को संकल्प रूपी ऊर्जा से सिद्ध करती है। छठ एक महापर्व है जो लोक आस्था के साथ मनाया जाता है।
एसीएमओ डॉ के न सिन्हा ने कहा आस्था के महापर्व पर यह प्रसाद वितरण सराहनीय है।आरा रोटी बैंक निरंतर सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ है। शैलजा सिंह ने बताया आस्था के महापर्व को मनाने दूर दराज से अपनी माटी अपने गांव आकर इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाते है।मेजर राणा प्रताप सिंह ने कहा सामूहिक जनभागीदारी के द्वारा ऐसे पुण्य कार्य सामाजिक हित में होते रहने चाहिए।अखौरी दीपक ने आयोजन की भूरी भूरी सराहना की।
आरा रोटी बैंक की अध्यक्ष सोनाली देवी ने बताया छठ पूजा जनमानस के आस्था का महापर्व है जो पूरी निष्ठा और आस्था व पवित्रता के साथ मनाया जाता है। हम सौभाग्यशाली है कि जरूरतमंदों के बीच छठ मैया के आशीर्वाद से विगत 6 वर्षों से लगातार प्रसाद वितरण का अवसर मिलते आ रहा है। आरा रोटी बैंक संस्था सामाजिक समरसता से वंचित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने को सदैव प्रयासरत है। आरा रोटी बैंक ने छठ पूजा प्रसाद वितरण के अंतर्गत वर्ष 2019 में 151 कलसूप सेट, 2020 में 251 सेट, 2021 में 301 कलसूप सेट, 2022 में 351, 2023 में 401 सेट ओर इस वर्ष 2024 में 411 कलसूप सेट का वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत नारियल, अनानास, सेव, संतरा, घाघल तथा पूजा सामग्री वितरित किया गया। आज के आयोजन को सफल बनाने में  सोनाली देवी, श्रुति अग्रवाल, सुजाता, हर्षिता विक्रम, निशा, श्रेया, रितेश साह, मुक्तिकांत, राजीव रंजन, राकेश केशरी, अभिषेक, राहुल, रौशन, टोनू, विशाल, मनीष, राजा, अंकित, देव, करण, मोनू, सार्थक, उज्ज्वल आदि सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments