रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार
आरा। जगदीशपुर प्रखंड अवस्थित जग नारायण एकेडमी के प्रांगण में प्राइवेट स्कूल्स एसोशिएसन, भोजपुर के बैनर तले सम्मान समारोह सह एसोशिएसन विस्तार का भव्य आयोजन, वीर कुंवर सिंह एकाडमी, अरैला के निदेशक धनजी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मंच संचालन नव नियुक्त प्रखंड सचिव राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष मिथिलेश रंजन, मुख्य संरक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय, प्रशासनिक प्रबंधक शशिकला राय, मुख्य सलाहकार शिला पांडेय, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिव सह प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार यादव, डीपीओ डाक्टर आदित्य तिवारी, समन्वयक अनंत कुमार सिंह, अनिता मिश्रा, मनोज राय, ऋषिकेश ओझा, शैलेश कुमार, बिहिया अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, चंदन कुमार उपस्थित रहें l
सर्व सम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पद पर ब्रजकिशोर सिंह का मनोनयन किया गया। उपस्थित सभी विद्यालय संचालक एवं एसोसिएशन लिडर्स ने एक स्वर में
एसोशिएस के कार्यो की सराहना की और कदम-से कदम मिलाकर चलने की बात कही। सभी उपस्थित निदेशकों और पदाधिकारीगण को अंगवस्त्र, मोमेंटो और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के उपाध्यक्ष परशुराम सिंह, दिनेश कुमार, सचिव राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, उपसचिव कमलेश चौधरी, प्रशासनिक प्रबंधक सौरव सिंह, उप कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, संयोजक नागेंद्र कुमार, प्रवक्ता मुन्नी लाल शर्मा, मिडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, अजय कुमार के अलावे सैकड़ो विद्यालय के संचालक उपस्थित रहें।
मुख्य वक्ता मनोज कुमार सिंह (सचिव) ने विद्यालयों की समस्याओं और एसोशिएसन के गठन को लेकर सभी को हर तरह की बातों से अवगत कराया। जिला एवं प्रखंड ईकाई के अन्य वक्ताओं ने निजी विद्यालयों की समस्याओ के हल हेतु विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष मिथिलेश रंजन ने किया। कार्यक्रम के बाद सबके सम्मान में प्रीति भोज का आयोजन किया गया।
0 Comments