Ticker

6/recent/ticker-posts

जोवियल बच्चों को को वीर कुंवर सिंह पार्क एवं स्मारक का भ्रमण

रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार 
आरा। जोवियल इंटरनेशनल स्कूल अनारगली बाबू बाजार आरा भोजपुर विद्यालय प्रबंधन द्वारा जूनियर विंग के जोवियल बच्चों को को वीर कुंवर सिंह पार्क एवं स्मारक का भ्रमण कराया गया। साथ ही बच्चों को बाबू वीर कुंवर सिंह के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने पार्क में खेलो एवं विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों द्वारा भरपूर आनंद लिया एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लिया। 
हमारा विद्यालय फाइव फिगर हॉलिस्टिक डेवलपमेंट के माध्यम से क्रियात्मक मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक स्तर के साथ ही विभिन्न एक तरीके से उनके व्यक्तित्व का सरवनोमुखी विकास करते हैं। अगले सत्र 2025 26 हेतु प्री नर्सरी से अष्टम तक का नामांकन विशेष ऑफर के साथ शुरू है। 

Post a Comment

0 Comments