आरा। आज धार्मिक न्यास बोर्ड के आचार्य किशोर कुनाल के असामयिक वैकुण्ठ वासी होने पर महावीर मंदिर रमना आरा के महंत सुमन बाबा के नेतृत्व में उनके आत्म शांति पाठ का कार्य आहुत किया गया, उक्त अवसर पर अध्यक्ष सतेन्द्र नारायण सिंह, सचिव डा सुनिल सिंह अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष संजय राय, उपाध्यक्ष देवराज ओझा, ठाकुर राजकिशोर सिंह, रामसुरेश सिंह अधिवक्ता, रमेश दुबे, डा सत्यनारायण उपाध्याय, अभय विश्वास भट्ट, व अन्य सदस्यों नें सामुहिक शांतिपाठ किया, महंत सुमन बाबा ने अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान कल के वे वेदव्यास रुप थे, धर्म को एक नया स्वरूप प्रदान करने में वे सफल रहें, पाखंड को समाप्त कर धर्म के वास्तविक रूप को स्थापित किया, इनके कार्यो को कइ सदियों तक भगवान के आशिर्वाद मान कर सहेज कर रखा जायेगा, उक्त अवसर पर मंदिर कमिटी के कई सदस्य ने अपना अपना पुष्पांजली अर्पित किए।
0 Comments