रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार
आरा। अपनी माँ की इक्षा पूरी करने के लिए बेटे ने एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण करा दिया ताकि मां की आखिरी इक्षा पूरी हो सके, भोजपुर जिले के आरा सदर प्रखंड के तेतरिया रामपुर मठिया गॉव के युवा समाजसेवी भीम सिंह उर्फ नीरज कुमार सिंह अपने गांव में विशाल शिव मंदिर का निर्माण करवा रहे है, वही इस मंदिर का निर्माण कार्य 2 जून 2024 से शुरू हुआ है और अब यह मंदिर का निर्माण कार्य समाप्ति की ओर है। इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर तेतरिया रामपुर मठिया गांव में आगामी 19 जनवरी से 25 जनवरी तक भव्य प्राण प्रतिष्ठमक यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें 19 जनवरी को भव्य जलभरी कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी एवं 24 तारीख को विधिवत रूप से प्रकांड विद्वान ब्राह्मण लोगों के द्वारा भगवान भोलेनाथ का प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा वही 25 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें भोजपुरी जगत के कई नामचीन सितारे उसमें आएंगेइस संदर्भ में भीम सिंह ने बताया कि उनकी मां सुधा सिंह की इच्छा थी कि गांव में एक सुंदर खूबसूरत शिव मंदिर का निर्माण कराया जाए वही अपनी मां से प्रेरणा लेते हुए भी सिंह ने मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया और यह भव्य विशाल मंदिर अब अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है वही मंदिर निर्माण होने से एक गांव के लोग भी काफी खुश हैं। इसको लेकर अब जोरदार तैयारी भी चल रही है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में मनोज यादव, अरुण सिंह भोजपुरिया, काका बबलू सिंह, प्रकाश यादव, राजेश्वर यादव, अंकित सिंह, अभिषेक यादव उर्फ बच्चा सिंह, विकास कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
0 Comments