रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार
आरा। भोजपुर के प्रतिभाशाली चित्रकार श्री कौशलेश कुमार आगामी "ITHAKAA" सामूहिक समकालीन कला प्रदर्शनी में अपनी नई कला श्रृंखला "हार्ड टू हार्डवेयर" प्रस्तुत करेंगे। यह प्रदर्शनी 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक ललित कला अकादमी, नई दिल्ली में आयोजित होगी। उनकी इस अद्वितीय कला यात्रा को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया, भा०प्र०से० और कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अनुप्रिया ने अपने संदेश में कौशलेश के योगदान को भोजपुर के लिए गौरव का क्षण बताया।
इस प्रतिष्ठित प्रदर्शनी में कौशलेश के साथ देशभर से प्रसिद्ध कलाकार जैसे अर्चना सिन्हा, आशीष बोस, मारेडु रामु, पूर्वी शुक्ला, संदीप किंडो और संदेश खुले भाग ले रहे हैं। इस आयोजन को और खास बनाते हुए इसमें देश के जाने-माने कला आलोचक जैसे विनोद भारद्वाज, प्रयाग शुक्ल, ज्योतिष जोशी, सुमन सिंह, जॉनी ML और राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल डॉ. संजीव किशोर गौतम एवं ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के अध्यक्ष नागदास जैसे विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।
कौशलेश कुमार के लिए यह प्रदर्शनी इसलिए विशेष है क्योंकि "हार्ड टू हार्डवेयर" श्रृंखला उनके द्वारा तैयार की गई बिल्कुल नई शैली का परिचय है। यह श्रृंखला उनके जीवन के अनुभवों और तकनीक के बदलते आयामों के गहरे अध्ययन का नतीजा है। यह कला उनकी रचनात्मक सोच और कौशल का बेजोड़ उदाहरण है, जो उन्हें समकालीन कला जगत में अलग पहचान दिलाती है।
अन्य प्रदर्शनी भी जारी--
"ITHAKAA" प्रदर्शनी के दौरान ही कौशलेश की कृतियां बेंगलुरु (कर्नाटक) और कोच्चि (केरल) में भी प्रदर्शित की जाएंगी, जो उनके कला के प्रति समर्पण और व्यापक प्रशंसा का प्रमाण हैं।
भोजपुर के आरा के निवासी कौशलेश कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैथोलिक मिशन स्कूल और हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू विद्यालय, आरा से पूरी की। अपने क्षेत्र की मिट्टी से जुड़े रहकर उन्होंने कला के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है।
यह प्रदर्शनी भोजपुर और पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है। कौशलेश कुमार का सफर यह साबित करता है कि छोटे शहरों के बड़े सपने भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर सकते हैं। हम उन्हें उनकी इस कला यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
0 Comments