रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार
आरा। हम पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जाबिर उर्फ पप्पू खान के वार्ड नंबर 26 निचली कल के निवासी के तरफ से 1000 लोगों के बीच कंबल और शाल का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन उनकी पत्नी के जन्म दिवस के मौके पर पप्पू खान ने कहा कि, अगले 10 दिनों में लगभग पूरे भोजपुर में 30 से 40000 कंबल और शाल का वितरण करेंगे। कम्बल वितरण समारोह में लगभग 1000 लोगों को कंबल वितरण किया गया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जाबिर उर्फ पप्पू खान का है हम पार्टी ने जो हमको कार्य दिया है उसको मैं दिलो जान से पूरा कर रहा हूं और मेरा मकसद ही हम पार्टी को आगे ले जाना है। अल्संख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कहा कि पूरे भोजपुर में सभी प्रखंडों में हमारा लगभग 50000 कंबल एवं शाल वितरण करने का लक्ष्य है। ठंड को देखते हुए हम हर गरीबों और रात्रि में भी हम कंबल वितरण करेंगे और रात में आज से ही आरा शहर में हम कंबल वितरण का काम करेंगे पप्पू खान ने कहा कि मेरा लक्ष्य ही है गरीबों का सेवा करना और मैं हर लोगों से कहा है किसी प्रकार की कोई भी कमी हो तो हमारे घर 24 घंटे के लिए गरीबों के लिए दरवाजा खुला है। जब पप्पू खान कंबल वितरण कर रहे हैं तो गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला लोगों ने पप्पू खान को इसके लिए दोनों पति-पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी का जन्मदिन है हम चाहते तो केक काटकर भी हम बर्थडे मना सकते थे। मगर मेरी पत्नी ने कहा कि गरीबों को ठंड में देखते हुए आप कंबल और शाल का वितरण करें तब मैं निर्णय लिया कि नहीं मेरी पत्नी सही बोल रही है हम गरीबों का ही सेवा करेंगे उनका आशीर्वाद दुआ ही मेरी लिए काफी है।
0 Comments