Ticker

6/recent/ticker-posts

बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांगों के समर्थन में छात्र युवा शक्ति भोजपुर के द्वारा आरा के धोबीघाटवा रोड जाम

रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार 
आरा। पूर्णिया सांसद माननीय राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आवाहन पर बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांगों के समर्थन में छात्र युवा शक्ति भोजपुर के द्वारा आरा के धोबीघाटवा राष्ट्रीय राज मार्ग को  जाम किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  पूर्व जाप जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थी के सभी मांगे जायज है और उनको सरकार के द्वारा जल्द ही मान लेनी चाहिए। इस कड़ाके की ठंड में बीपीएससी अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में पिछले 16-17 दिनों से लगातार  धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनको सरकार लगातार अनदेखी कर रही है। युवा और छात्रों के साथ खिलवाड़ ठीक नहीं है। छात्र और युवा देश के भविष्य होते है।
 वही जाप नेता डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जब तक अभ्यर्थियों की मांगे सरकार  नहीं मान लेती है तब तक इस तरह की धरना प्रदर्शन, रोड जाम छात्र युवा शक्ति भोजपुर करती रहेगी। वही जाप नेता रघुपति यादव ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।अभ्यर्थियों के साथ लाठी डंडे की बौछार के साथ-साथ वॉटर कैनल से पानी बरसाना कहां तक जायज है, मानवाधिकार भी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है। नीतीश सरकार को इसके प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने की जरूरत है। जाप नेता मनोज सिंह ने बताया कि पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर लाठी बरसाना बिल्कुल ही जायज नहीं है और वहां के सिटी एसपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है जाप नेता संजय यादव उर्फ़ नेताजी ने बताया कि पटना के गर्दनीबाग में बैठे अभ्यर्थियों पर जो ऐफ आइ आर की गई है उसको तुरंत वापस लेनी चाहिए यह कहीं से वाजिब नहीं है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार सुमन, सुजीत कुशवाहा, मनोज यादव, कुणाल सिंह, अभिनव सिंह, गुड्डू यादव, रवि शंकर सिंह, रंजीत कुमार पप्पू, छात्र नेता रजनीश यादव, राम तपस्या यादव एवं सैकड़ो कार्यकरता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments