Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कृत विषय पर विशेष चर्चा का आयोजन

रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार 
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में संस्कृत भारती के बिहार प्रान्त के सहप्रान्त मंत्री के नेतृत्व में संस्कृत भारती के पदाधिकारी एवं सदस्यों की संगोष्ठी रक्खी गयी। जिसमें भोजपुर जनपद के कई संस्कृत अनुरागी सम्मिलित हुए। संगोष्ठी की शुरुआत संस्कृत भारती के ध्येयमन्त्र-पठामि संस्कृतं नित्यम् .......से नगर मंत्री अंकित मिश्रा ने किया वहीं संगोष्ठी के दौरान भोजपुर जनपद में संस्कृत को लेकर छात्र छात्राओं के बीच रुचि वर्धन हेतु साप्ताहिक कक्षा के संचालन का निर्णय लिया गया। जिसमें महावीर टोला आरा स्थित पाठक स्मार्ट क्लासेस के द्वारा प्रत्येक गुरुवार को संस्कृत विषय पर विशेष चर्चा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्कृत भाषा के साथ-साथ हमारे आम जीवन में भी संस्कृत भाषा का प्रयोग सभी लोग करें वहीं चर्चा के दौरान संस्कृत विषय एवं संस्कृत भाषा में सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयों की मौखिक चर्चा संस्कृत भाषा में की जाएगी। महीने के अंतिम गुरुवार को विश्वविद्यालय एवं संस्कृत भारती के पदाधिकारी द्वारा एक विशेष चर्चा का आयोजन किया जाएगा। जिला मंत्री ने बताया कि इसमें विद्यालय अथवा महाविद्यालय के छात्र भी सम्मिलित हो सकते हैं। इसके साथ ही आमजन भी जो संस्कृत के प्रति रुचि रखते हो सम्मिलित हो सकते हैं। वहीं बिहार प्रान्त के सहमंत्री डाॅ अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि संस्कृत भाषाओं की जननी है और इसे जानना हमारा कर्तव्य है। भाषा एक ऐसा साधन है जो हम सुन सुनकर ही सीख सकते हैं इसके लिए आपस में संवाद होना अति आवश्यक है जिसके लिए एक स्थल का चयन हो और वहां सभी संस्कृत अनुरागी उपस्थित हो वही नगर मंत्री अंकित मिश्रा ने बताया कि 9 जनवरी गुरुवार को इसकी शुरुआत पाठक स्मार्ट क्लास में शुरू की जाएगी। जो शाम 5:30 से 6:30 तक चलेगा। कार्यक्रम में संस्कृत भारती के जिलाध्यक्ष प्रो. प्रकाश राय, जिला मंत्री दिव्यांशु मिश्रा, विद्वतपरिषद संयोजक डॉ संजय चौबे, प्रान्त सहप्रशिक्षण प्रमुख राज किशोर, चन्द्र किशोर मिश्रा, नीलमणि पाठक, शशि पाठक, रवि शंकर शुक्ल, अत्रिमुनी, निशिकांत पांडेय आदि उपस्थित  थे।

Post a Comment

0 Comments