Ticker

6/recent/ticker-posts

राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर जिले के कई स्थानों पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा हुई भव्य महाआरती

रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार 
आरा। गौड़ना रोड स्थित बाबा नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में हिंदू पंचांग के शनिवार को संध्या 5 बजे से श्री राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा संपन्न हुई भव्य महाआरती। यह रामलाल की महाआरती बनारस के मुख्य अर्चक द्वारा कराए गई ओर साथ ही पुष्प वर्षा भी हुई। आरती के दौरान हजारों हजार के संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए और हर हर महादेव,जय श्री राम के नारे लगाए। इसके साथ में हिंदू जागरण मंच द्वारा अगिआंव प्रखंड के पावना गांव में भी भव्य महाआरती हुआ, यह आरती हिन्दू जागरण मंच अगिआंव प्रखंड के संयोजक दीपक जी के नेतृत्य में हुआ। इसी क्रम में आरा के रामगढ़िया मोरे पर भी गाजे बजे के साथ राम लाला के भव्य महाआरती कराई गई साथ में प्रसाद वितरण भी हुआ जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ के साथ दिया। महाआरती में हिन्दू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments