आरा - पथ निर्माण विभाग द्वारा कायमनगर से जीरोमाइल सड़क के चौड़ीकरण कार्य को लेकर सड़क के किनारे पोल को स्थानांतरित करने के लिए 16 अप्रैल बुधवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक संदेश, अखगांव, अजीमाबाद, गीधा, बड़हरा और भकुरा पीएसएस से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे संदेश बाजार, कोरी बाजार, काजीचक, फुलाड़ी, अहपुरा, बिछीआंव, दलेलगंज, डीहरा, कांधरपुर, बारा, बरतीयर गांव के आसपास के क्षेत्र, जलपुरा, सलेमपुर, अखगांव बाजार,बचरी,नसरतपुर, पंडुरा, जमुआंव, प्रतापपुर, नारायणपुर गांव के आस पास के क्षेत्र,नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, सेमरिया पडरिया, मटुकपुर, एकौना, बभनगावा, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर पंचायत के सभी गाव, सकडडी, सोनघट्टा एवं गीधा औद्योगिक क्षेत्र,जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, जादोपुर, सभी डुमरा गांव में बिजली आपूर्ति नहीं होगी।
0 Comments