रिपोर्टर : प्रशांत कुमार
आरा सदर अस्पताल का एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों एवं जदयू नेता के बीच नोकझोंक और झड़प हो गई । बताया जा रहा है कि जदयू नेता प्रिंस बजरंगी अपने जख्मी साथी को लेकर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल गए थे ,इसी दौरान वहां मौजूद गार्ड उनसे उलझ गए और मारपीट की ।दूसरी ओर सुरक्षा गार्ड र ने डॉक्टर कक्ष में सामूहिक रूप से प्रवेश करने से रोकने पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने हथियार छिनने की कोशिश का आरोप लगाया है ।फिलहाल स्थानीय थाना सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष ने थाना में लिखित आवेदन दे दिया है। फिलहाल इस मामले पर कोई अधिकारी अभी बयान देने से परहेज कर रहे हैं।
0 Comments